@myogiadityanath उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. यहां सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। इसके साथ ही विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभागार में सीएम योगी सुबह 10:30 बजे पूरे जुलाई माह संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 16 से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान की शुरुआत की। सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साफ-सफाई से हर बीमारी से बचा जा सकता है। गोरखपुर में हमने इंसेफलाइटिस से लंबी लड़ाई लड़ी है। हमारे जनप्रतिनिध के साथ गोरखपुर वासियों ने इस लड़ाई में बहुत साथ दिया था। इंसेफलाइटिस जैसी बीमारियों के नियंत्रण के लिए ही दस्तक अभियान चलाया जा रहा है।किसी तरह के विज्ञापन एवं समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं फ़ोन: 9873134189, 7678387368 ईमेल: nationalpresidentT.N.S.B.Y.F@gmail.com वेब: https://tnsbyfoundation.org/ https://www.facebook.com/latarani.sah...