AAP कार्यकर्ताओं ने ‘अग्नीपथ’ योजना का अनोखा विरोध प्रर्दशन @TEJASVINI SHAKTI NEWS 24

AAP कार्यकर्ताओं ने ‘अग्नीपथ’ योजना का अनोखा विरोध प्रर्दशन वहीं अब अरविंद केजरीवाज की आम आदमी पार्टी भी इसके विरोध में उतर आई है. और एक अनोखा विरोध प्रदर्शन करते नज़र आई. आपको बता दे, बुलंदशहर में आम आदमी के कार्यकर्ता अग्निपथ का विरोध सड़कों पर भीख मांगकर किया. जब उनसे पूछा गया कि वो इस प्रकार का विरोध क्यो कर रहे है, बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल तो उन्होने कहा कि सरकार बस देश के युवाओं को चार साल का ही मौका दे रही है. और साथ सरकार का कहना है कि सरकार के पास इतना पैसो की कमी है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भीख मांगकर पैसा इक्ट्ठा करेंगें और सरकार को जमा कर देगें ताकि सरकार की पैसों की किल्लत खत्म हो सके. इसके साथ ही उन्होने ये भी कहा कि वो चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को गार्ड की नौकरी देगें, बीजेपी नेताओं के बच्चे और अडानी, अंबानी के बच्चें क्यों गार्ड की नौकरी करते . ============================================================= कोई भी समस्या के लिए चाहे वह राजनीतिक हो चाहे वह सामाजिक हो हमसे जुड़ें उनसे बात करें हम आपकी पूरी मदद करेंगे हमसे जुड़ने के लिए हमें संपर्क करें फ़ोन: 9873134189, 7678387368 ईमेल: nationalpresidentT.N.S.B.Y.F@gmail.com