
मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी रिक्शा चालक राजेश कहते हैं, “एक बिटिया है इससे बड़ी, उसे झुग्गी में सुलाकर आता हूं और एक को साथ में रखता हूं। बच्चे का तन ढकने के लिए पैसे नहीं है। अगर रिक्शा नहीं चलाऊगा तो खाऊंगा क्या?” देश में बढ़ती भूखमरी और बेरोजगारी का इससे बड़ा उदारहण क्या होगा।